भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से दूर रहते हुए परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. रविवार को पापा ने बेटी जीवा धोनी के साथ एक नई वीडियो शेयर की. इस वीडियो में धोनी की मौजूदगी में बेटी गिटार बजाती नजर आ रही है. Also Read - कोविड- 19 से जूझ रहे हैं MS Dhoni के मां-बाप, कोच- स्टीफन फ्लेमिंग ने कही यह बात
धोनी के फैन्स जीवा की इस क्यूट सी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में जीवा धोनी गिटार बजाने के साथ-साथ इंग्लिश गाने की धुन गुनगुनाती हुई भी नजर आ रही है.
धोनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षीं के साथ इन दिनों देहरादून में हैं. देहरादून में साक्षी का घर है. एक दिन पहले पापा-बेटी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया गया था. उस वीडियो में धोनी और जीवा साथ मिलकर बर्फ से स्नोमैन बना रहे थे.
धोनी विश्व कप 2019 के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. वो आखिरी बार सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ला थामे नजर आए थे. माना जा रहा है कि मार्च के अंत से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 से धोनी एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में वापसी करेंगे.