नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टी-20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. अब 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. जब कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना किया. वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज के लिए तैयार होगी. इस सीरीज से पहले टीम के सभी खिलाड़ी पार्टीज़ में बिजी हैं. इस सिलसिले में महेन्द्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी भी एक पार्टी में दिखीं.
दरअसल साक्षी ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो धोनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं. यह फोटो एक पार्टी की है. खास बात यह भी है कि धोनी और साक्षी के साथ जीवा भी यहां दिखीं. हालांकि साक्षी ने जीवा की फोटो शेयर नहीं की.
इंग्लैंड का ये पूर्व स्पिनर हुआ कुलदीप का मुरीद, टेस्ट टीम में चयन का बताया सही हकदार
इस पार्टी में धोनी की बेटी जीवा भी मौजूद थीं, जो कि अलग ही अंदाज में दिखीं.
धोनी के नए लुक को देखकर गौतम गंभीर ने कहा- ‘बुड्ढा’!
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 1 अगस्त से 5 अगस्त तक बर्मिंघम में खेला जायेगा. वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 9 अगस्त से 13 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जायेगा. इस तरह सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 सितंबर से 11 सितंबर तक लंदन में खेला जायेगा.