
'IPL में दूसरे दर्जे के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिलता है न्यूजीलैंड क्रिकेटरों से ज्यादा महत्व'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 मैच में 99 रनों की मैचविनिंग पारी खेलने वाले डेवन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

पूर्व कीवी क्रिकेटर साइमन डल (Simon Doull) का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की नीलामी के दौरान दूसरे दर्जे के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों से ऊपर आंका जाता है।
Also Read:
डल ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के एक ट्वीट के जवाब में ये बात कही। दरअसल अश्विन ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में खेले कीवी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (Devon Conway) की 99 रनों की नाबाद पारी की प्रशंसा की थी।
अश्विन ने ट्वीट किया, “डेवन कॉन्वे केवल चार दिन देरी से आए लेकिन क्या शानदार पारी।”
Devon Conway is just 4 days late, but what a knock #AUSvNZ
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 22, 2021
‘चार दिन की देरी’ से अश्विन का इशारा इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी की तरफ था, जिसका आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में हुआ था।
Not sure it matters @ashwinravi99 NZ players have continually been overlooked for second rate Australians in the IPL for years. Seems outside of IPL big bash is the only comp looked at.. #player #NZcricket
— Simon Doull (@Sdoull) February 22, 2021
दरअसल 14वें सीजन की नीलामी के दौरान कॉन्वे का नाम लिए जाने पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस कीवी बल्लेबाज में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन नीलामी के चार दिन बाद ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए टी20 मैच में कॉन्वे ने 167.8 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदो पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए।
गौर करने वाली बात है आईपीएल नीलामी के दौरान करोड़ों में खरीदे गए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) और झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) जैसे खिलाड़ी इसी मैच में पूरी तरह फेल रहे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल नीलामी को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें