दोनों टीमें इससे पहले आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आई थीं। दो दिन चले उस वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को मात देकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसकी टीम भारतीय फैंस के मन में अब भी है। Also Read - रविचंद्रन अश्विन को अब वो तारीफ मिल रही है जो सालों पहले मिलनी चाहिए थी: सबा करीम
कहां खेला जाना है भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज (24 जनवरी 2020) दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से खेला जाएगा।
कितने बजे होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच में टॉस ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबले में टॉस दोपहर 12 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार एप पर देखी जा सकती है।