
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane williamson) ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान के पसीने छुटाने का क्रम जारी रखा हुआ है. मैच के तीसरे दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा (Kane williamson Double Century) कर लिया. विलियमसन ने बीते 3 टेस्ट में अपने दो दोहरे शतक अपने नाम किए हैं. इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
केन विलियमसन से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैककुलम (Brendon MccCullum) ने नाम न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 4 दोहरे शतक थे. अब दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. विलियसन से अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हेम्लिटन टेस्ट में 251 रन की पारी खेलते हुए जड़ा था. पिछले 3 टेस्ट में यह उनकी लगातार तीसरी सेंचुरी है, इनमें से 2 बार उन्होंने इसे अपने दोहरे शतक में तब्दील किया है.
आज विलियमसन ने जिस वक्त अपना यह दोहरा शतक पूरा किया, तब कीवी पारी का 139वां ओवर प्रगति पर था. शाहीन आफरीदी के इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने 1 रन दौड़कर अपना यह दोहरा शतक पूरा किया. इस दौरान मैककुलम भी कॉमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने विलियमसन की तारीफ में उन्हें ‘जीनियस’ कहा.
बहरहाल इस टेस्ट सीरीज और इस मैच की बात करें तो 1-0 से पिछड़ी पाकिस्तान का दूसरे टेस्ट में भी हाल बुरा है. पाकिस्तान की पहली पारी 297 रन पर समेटने के बाद कीवी टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट गंवाकर 576 रन बना लिए हैं. कप्तान केन विलियमसन ने 234 रन बना लिए हैं, जबकि डेरेल मिशेल 57 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें