Top Recommended Stories

NZW vs INDW: चौथे वनडे में भारत को 63 रन से हराकर न्यूजीलैंड सीरीज में 4-0 से आगे

न्यूजीलैंड ने एमेलिया केर की 33 गेंदों पर नाबाद 68 और सूजी बेट्स के 26 गेंदों पर 41 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए

Updated: February 22, 2022 1:01 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

Suzie Bates,Richa Ghosh,Mithali Raj,Indian women cricket team,Cricket,Amelia Kerr
एमेलिया केर (Twitter)

कीवी बल्लेबाज एमेलिया केर (Amelia Kerr) के ऑलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित चौथे वनडे में मंगलवार को भारत को 63 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बनाकर क्लीन स्वीप की तरफ कदम बढ़ाए। बारिश के कारण मैच पांच घंटे देरी से शुरू हुआ जिससे इसे 20 ओवर का कर दिया गया।

Also Read:

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद एमेलिया केर के 33 गेंदों पर नाबाद 68 और सूजी बेट्स के 26 गेंदों पर 41 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया।

भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बड़े स्कोर के सामने लड़खड़ा गया। एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 19 रन था और आखिर में उसकी पूरी टीम 17.5 ओवर में 128 रन पर आउट हो गयी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 52 रन बनाये। एमेलिया ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

ऋचा को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जिससे भारत को इस दौरे में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। भारत वनडे सीरीज से पहले एकमात्र टी20 मैच भी हार गया था।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन हर अगले मैच में खराब रहा है और मंगलवार को उन्होंने सबसे बेकार खेल दिखाया। राजेश्वरी गायकवाड़ (चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट) को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया।

एमेलिया ने मेघना सिंह (चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट) और दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट) को विशेष तौर पर निशाने रखा। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।

सोफी डिवाइन (24 गेंदों पर 32 रन) और बेट्स ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। एक बार मंच सजने के बाद एमेलिया और एमी सैथरवेट (16 गेंदों पर 32 रन) ने उसका पूरा फायदा उठाया।

भारत के लिए 192 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था जबकि खराब फॉर्म में चल रही हरमनप्रीत कौर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थी।

स्मृति मंधाना (13) लंबे समय तक पृथकवास में रहने के कारण लय में नहीं दिखी जबकि शैफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल पायी। पांचवें ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 19 रन हो गया जिससे मैच का परिणाम भी सुनिश्चित हो गया।

ऋचा और कप्तान मिताली राज (28 गेंदों पर 30 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 67 रन जोड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ। ऋचा ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। एमेलिया की बहन जेस ने भी दो विकेट लिये जबकि फ्रांसिस मैके ने दो और हेल जेन्सेन ने तीन विकेट लिए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 12:59 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 1:01 PM IST