
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
India Women vs South Africa Women, 28th Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में मिली करारी हार के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप में भारतीय महिला टीम का सफर आज खत्म हो गया. क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल स्टेडियम में 275 रन के लक्ष्य को बचाते हुए टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी, जब आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर दीप्ति शर्मा ने सेट बल्लेबाज मिग्नॉन डू प्रीज को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया.
हालांकि तीसरे अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया, जिससे ना केवल प्रोटियाज बल्लेबाज को जीवदान मिला बल्कि भारत को एक अतिरिक्त गेंद भी डालनी पड़ी. अगली दो गेंदो पर दो रन लेकर दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से मैच जीत लिया.
मैच खत्म होने के बाद ट्विटर पर फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की. ये पहला मौका नहीं था जब आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम को एक नो बॉल भारी पड़ी हो.
It wasn’t just the no ball which cost India the game today but sometimes an inch costs moments that takes decades to achieve and are possibly once in a lifetime achievement for many players. Disappointing end to India’s campaign #IndvSA #cwc22 pic.twitter.com/2DzerovJD1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 27, 2022
Nothing hurts Indian cricket more than a no ball.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 27, 2022
इससे पहले साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के इन-फॉर्म बल्लेबाज फखर जमान का विकेट लिया था लेकिन बाद में उस गेंद को नो बॉल करार दिया गया. जमान से उस मैच में शतकीय पारी खेली थी और टीम इंडिया वो मैच 180 रनों से हार गया था.
No Ball in the knockout game of an ICC tournament#INDvSA #Cricket #CWC22 #NOBall pic.twitter.com/vAt6xeovWT
— Wisden India (@WisdenIndia) March 27, 2022
इसके अलावा साल 2016 में टी20 विशव सेमीफाइनल में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सीम गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ नो बॉलें डाली थी जो आखिर में भारत की हार का बड़ा कारण बनीं थी.
मैच की शुरुआत में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (71), शेफाली वर्मा (53) और कप्तान मिताली राज (68) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 274/7 का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ड्ट (80), मिग्नॉन डू प्रीज़ (52) की शानदार पारियों की बदौलत 275 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य को पार करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें