Tokyo Olympic: बगैर दर्शकों के ही आयोजित होगा ओलंपिक, मिल रहे संकेत

TOOC की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो ने कहा- कोविड- 19 की स्थिति पल पल बदल रही है. ऐसे में हमें किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहना होगा.

Updated: June 25, 2021 6:55 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Tokyo Olympics, Tokyo Olympics news, Tokyo Olympics live updates, Tokyo Olympics events, Tokyo Olympics updates, Tokyo Olympics COVID-19, Tokyo Olympics LIVE, Tokyo Olympics Athletes list, Sports News, Covid-19, Coronavirus in Japan, COVID-19 News, Pandemic, Bio Bubble, Covid updates, Covid vaccine
Covid-19 Hits Tokyo Olympics @Twitter

कोरोना वायरस के कारण बीते साल स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक खेलों की नई तारीख अब करीब आ गई है. इन खेलों के शुरू होने में अब सिर्फ एक महीना ही बचा है. तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति (TOOC) की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो (Seiko Hashimoto) ने शुक्रवार को कहा कि चार सप्ताह बाद शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों को दर्शकों के बिना आयोजित करना अब भी एक विकल्प है.

इससे चार दिन पहले सोमवार को हाशिमोतो ने घोषणा की थी कि मैच स्थलों पर 10,000 तक दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि किसी भी स्टेडियम में उसकी क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक दर्शकों को नहीं आने दिया जाएगा.

आयोजकों ने स्थानीय दर्शकों पर फैसला कई महीनों तक लटकाए रखा था, जबकि विदेशी दर्शकों के आने पर कई महीने पहले रोक लगाने का निर्णय किया गया था. दर्शकों को स्टेडियमों में आने की अनुमति देने का कई चिकित्सा विशेषज्ञों ने विरोध किया था. उनका कहना था कि कोरोना वायरस (Coronavirus in Japan) को देखते हुए दर्शकों के बिना ही सुरक्षित ओलंपिक का आयोजन किया जा सकता है.

हाशिमोतो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरा मानना है कि दर्शकों के बिना ओलंपिक का आयोजन करना अब भी एक विकल्प है.’ उन्होंने कहा, ‘स्थिति समय समय पर बदल रही है और इसलिए हमें लचीलापन अपनाना होगा और किसी भी बदलाव के लिए तुरंत तैयार रहना चाहिए. दर्शकों के बिना खेलों का आयोजन एक विकल्प है.’

बता दें ओलंपिक 2020 के ये खेल आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होंगे. इन खेलों के बाद तोक्यो में ही 25 अगस्त से 5 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों का भी आयोजन होना है.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.