Top Recommended Stories

नोवाक जोकोविच ने जीत के साथ शुरू किया विंबलडन अभियान; चारों ग्रैंड स्लैम में 80 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में दो घंटे 27 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में कोरिया के सून-वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 शिकस्त दी.

Published: June 28, 2022 9:21 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

नोवाक जोकोविच ने जीत के साथ शुरू किया विंबलडन अभियान; चारों ग्रैंड स्लैम में 80 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
नोवाक जोकोविच (Twitter)

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सोमवार को क्वोन सून-वू के खिलाफ जीत के साथ अपने विंबलडन (Wimbledon 2022) टेनिस टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत की. एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में दो घंटे 27 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में कोरिया के सून-वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 शिकस्त दी.

रैंकिंग में 81वें स्थान पर काबिज कोरिया के खिलाड़ी ने तीन बार के गत विजेता को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी. लेकिन अपना सातवां विंबलडन खिताब जीतने उतरे जोकोविच ने इसके बाद सून-वू को वापसी का मौका नहीं दिया.

You may like to read

ऑल इंग्लैंड क्लब में जोकोविच की ये 80वीं जीत है और वो चारों ग्रैंड स्लैम में 80 या इससे अधिक मैच जीतने वाले पुरुष और महिला वर्ग के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद जोकोविच का ये पहला मुकाबला था.

फ्रेंच ओपन के उपविजेता कैसपर रूड को अलबर्ट रामोस विनोलास से शुरुआती दो सेट में कड़ी टक्कर मिली लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त नार्वे के खिलाड़ी ने 7-6, 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की.

इसके अलावा पुरुषों के ड्रा में, ब्रिटेन के कैम नोरी, जॉर्जिया के निकोलोज बेसिलाशविली, अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो और टॉमी पॉल भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. महिला एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त औंस जब्योर और एलिसन रिस्के भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे.

अमेरिका की 28वीं वरीयता प्राप्त रिस्के ने स्विट्जरलैंड की यलेना इन-अलबोन को आसानी से 6-2, 6-4 से शिकस्त दी. ट्यूनिशिया की जब्योर ने स्वीडन की क्वालीफायर खिलाड़ी मिर्जम ब्योर्कलुंड को एकतरफा मैच में 6-1, 6-3 से हराया.


रैंकिंग में 29वें पायदान पर काबिज यूक्रेन की अनहेलीना कलिनिना ने अन्ना बोंदर को 4-6, 6-2, 6-4 से हराया. दूसरे दौर में उनके सामने हमवतन लेसिआ सुरेंको की चुनौती होगी. सुरेंको ने स्थानीय खिलाड़ी जोडी अन्ना बरेज को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया.

सुरेंको और वाइल्ड कार्ड धारक बरेज का मुकाबला बॉल ब्वॉय के बेहोश होने जैसी स्थिति के कारण 10 मिनट तक रुका रहा. बरेज ने अपनी ‘स्पोर्टस ड्रिंक (पेय पदार्थ)’ देकर बॉल ब्वाय की मदद की.

विंबलडन में रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज दानिल मेदवेदेव के अलावा रूस और बेलारूस के खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे है. यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के कारण मेजबान ऑल इंग्लैंड क्लब ने इन दोनों देशों के खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया है.

ऑल इंग्लैंड क्लब के इस कदम के कारण पेशेवर टेनिस का संचालन करने वाले एटीपी और डब्ल्यूटीए ने घास के कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से रैंकिंग अंकों को खत्म कर दिया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>