Top Recommended Stories

कड़क लड़का राहुल- नाम तो सुना ही होगा, श्रेयस अय्यर... ये तुम्हारा साल है: वीरेंद्र सहवाग

भारत ने न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रेयस अय्यर के शतक और विराट कोहली व केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए.

Updated: February 5, 2020 1:18 PM IST

By Kamlesh Rai

कड़क लड़का राहुल- नाम तो सुना ही होगा, श्रेयस अय्यर... ये तुम्हारा साल है: वीरेंद्र सहवाग
Shreyas Iyer

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में जारी 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी की. श्रेयस ने ये शतकीय पारी उस समय खेली जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी.

श्रेयस अय्यर के पहले वनडे शतक, विराट-राहुल की अहम पारियों से NZ के सामने 348 रन का लक्ष्‍य

You may like to read

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की ओर से भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद टीम इंडिया एक समय 156 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी जिसमें डेब्यूटेंट ओपनर पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली के विकेट शामिल थे.

इसके बाद श्रेयस ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 88) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़कर टीम को 300 के करीब ले गए. इससे पहले नंबर चार की खोज रहे श्रेयस ने विराट (51) के साथ तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की.

INDvNZ, 1st ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी

25 वर्षीय श्रेयस ने 107 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली. श्रेयस ने अपने 16वनडे में करियर का पहला शतक लगाया. इससे पहले उन्होंने 15 वनडे में 531 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 88 रन था.भारत ने न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए.

श्रेयस की इस बेहतरीन पारी को देख दिग्गजों ने उनकी जमकर सराहना की. सोशल मीडिया टिवटर पर पूर्व खिलाड़ियों वीरेंद्र सहवाग सहित फैंस ने उनकी जमकर प्रशंसा की.

वर्ष 2015 के बाद से वनडे में नंबर 4 पर शतक लगाने वाले श्रेयस चौथे भारतीय बने

मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस इस शतकीय पारी के बाद युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए हैं. इससे पहले भारत की ओर से वनडे में चौथे नंबर पर वर्ष 2018 में अंबती रायडू ने विंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टार ऑलराउंडर युवराज ने 2017 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे नंबर पर उतरकर सेंचुरी जड़ी थी वहीं 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनीष पांडे ने सैंकड़ा लगाया था. ऐसे में श्रेयस 2015 के बाद चौथे नंबर पर शतक लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन गए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.