
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हैमिल्टन के सेडन पार्क में बुधवार को खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
भारत की ओर से इस मैच में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरेंगे. टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है.
It is time for the 1st ODI and New Zealand have won the toss and opted to bowl first. #NZvIND pic.twitter.com/Bzov9lb5hD
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन शुरुआती 2 वनडे में नहीं खेल खिलाड़ी पाएंगे। विलियमसन की जगह टॉम लैथम कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं भारतीय टीम में हिटमैन रोहित शर्मा नहीं हैं.
इससे पहले टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम को सफाया किया था. भारत ने इस सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में जीता था.
भारत (प्लेइंग इलेवन) :
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) :
मार्टिन गुपटिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और हामिश बेनेट.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें