पूर्व कीवी कप्तान ने मैक्कुलम ने बताया- विलियमसन की इस चाल की वजह से WTC फाइनल जीता न्यूजीलैंड

केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को हरा पहला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता।

Published: June 25, 2021 7:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

पूर्व कीवी कप्तान ने मैक्कुलम ने बताया- विलियमसन की इस चाल की वजह से WTC फाइनल जीता न्यूजीलैंड
काइल जेमीसन (IANS)

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल मुकाबले के छठें और रिजर्व डे पर तेज गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) से गेंदबाजी की शुरूआत कराना टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का मास्टरस्ट्रोक रहा।

जेमीसन ने छठें दिन के पहले सीजन में भारतीय कप्तान विराट कोहली (13) और चेतेश्वर पुजारा (15) को आउट कर भारतीय पारी लड़खड़ा दी थी। न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला आठ विकेट से जीत खिताब अपने नाम किया था।

मैक्कुलम ने क्रिकइंफो से कहा, “मेरे ख्याल से विलियमसन का जेमीसन से गेंदबाजी की शुरूआत कराना मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। उनकी लंबाई और रिलीज प्वाइंट ने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। वो ओपनिंग कर सकते हैं और एक बार ऐसा होने से ही टीम में आत्मविश्वास बढ़ गया।”

2015 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की कप्तानी करने वाले मैकुलम इस बाते से खुश हैं कि विलियम्सन और रॉस टेलर ने जीत का शॉट लगाया।

मैक्कुलम ने कहा, “लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण था और 140 रन भी भारी लग रहे थे, विशेषकर तब जब आपको पता है कि यहां जोखिम नहीं उठा सकते। लेकिन न्यूजीलैंड के दो महान बल्लेबाजों ने इसे पूरा किया। आपने अगर विलियमसन और टेलर का चेहरा देखा हो तो आपको पता चलेगा कि उनके लिए ये जीत क्या मायने रखती है।”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.