
PAK vs SA: विदेश में पिटने के बाद अपने घर में चमके पाकिस्तानी गेंदबाज, साउथ अफ्रीका 220 पर ऑलआउट
कराची टेस्ट के पहले ही दिन साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब हुई है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में मात्र 220 रन पर समेट दिया है. कराची में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 69.2 ओवर ही खेल पाई. उसकी ओर से ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. एल्गर ने 58 रनों का योगदान दिया.
Also Read:
- RCB IPL 2023 Player Auction : आईपीएल मिनी ऑक्शन में तेज गेंदबाजो और शीर्ष क्रम बल्लेबाज की तलाश में होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- PAK vs SA: शादाब खान ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से किया कमाल, पाकिस्तान ने 33 रन से जीता मैच
- Highlights PAK vs SA Score, T20 WC 2022: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से दी मात
पाकिस्तान के लिए यासिर शाह (Yasir Shah) ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि शाहीन आफरीदी और नौमान अली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले अफ्रीकी टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के युवा स्पिनर नौमान यहां अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने डीन एल्गर और कप्तान (Quinton De Kock) क्विंटन डिकॉक (15) के रूप में 2 अहम विकेट लिए.
अफ्रीका को दो बड़े झटके रन आउट के रूप में लगे. उसके दो प्रमुख बल्लेबाज वैन डेर ड्यूसन (17) और तेंबा बबूमा (17) रन आउट के रूप में पवेलियन लौटे. हालांकि तीसरे सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद खराब रही है. खबर लिखे जाने तक उसने 17वें ओवर तक पहुंचते हुए अपने 4 विकेट मात्र 27 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए हैं.
कगिसो रबाडा ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा, जबकि कप्तान बाबर आजम (7) केशव महाराज के पहले ही ओवर में LBE आउट हो गए. एनरिच नॉर्खिया ने भी एक विकेट अपने नाम कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें