वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान के शोएब मलिक, सरफराज अहमद समेत चार खिलाड़ियों को आराम

सीमित ओवरों की सीरीज 13 से 22 दिसंबर के बीच कराची में खेली जाएगी। इसमें पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और फिर तीन वनडे खेले जाएंगे।

Published: December 3, 2021 10:36 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान के शोएब मलिक, सरफराज अहमद समेत चार खिलाड़ियों को आराम
शोएब मलिक (AFP)

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों शोएब मलिक (Shoaib Malik), इमाद वसीम (Imad Wasim), सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और हसन अली (Hasan Ali) को आराम दिया है।

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि उनका प्रयास सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना और युवा खिलाड़ियों को मौका देना है।

सीमित ओवरों की सीरीज 13 से 22 दिसंबर के बीच कराची में खेली जाएगी। इसमें पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और फिर तीन वनडे खेले जाएंगे।

टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, सऊद शकील, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक (रिजर्व)।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.