हसन अली का ड्रॉप किया कैच ही मैच का टर्निंग प्वाइंट था: बाबर आजम

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के 19वें ओवर में शाहीन आफरीदी की तीसरी गेंद पर हसन अली ने डीप में वेड का कैच छोड़ा था।

Published: November 12, 2021 11:15 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

हसन अली का ड्रॉप किया कैच ही मैच का टर्निंग प्वाइंट था: बाबर आजम
हसन अली (AFP)

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद हसन अली (Hasan Ali) के छोड़े हुए कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया।

दरअसल 177 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम 96 रन पर पांच विकेट खोकर मुश्किल में लग रही थी लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 81 रनों की मैचविनिंग साझेदारी बनाई थी। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की की।

कप्तान आजम ने कहा, “मुझे लगा था कि हमने पहले पारी में उतने रन बनाए जितने हमने सोचे थे। मुझे लगता है कि अगर हम ऐसी टीम को इतने ज्यादा मौका देंगे तो ये महंगा तो पड़ेगा। टर्निंग प्वाइंट वो ड्रॉप कैच था। अगर वो पकड़ा जाता तो हालात अलग होते।”

19वें ओवर में शाहीन आफरीदी की तीसरी गेंद पर हसन अली ने डीप में वेड का कैच छोड़ा था। जिसके बाद अगली तीन गेंदो पर लगातार तीन छक्के लगाकर वेड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

आजम ने हालांकि पूरे टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, “जिस तरह से हमने पूरे टूर्नामेंट में खेला, मैं बतौर कप्तान उससे संतुष्ट हूं। उम्मीद है कि हम अगले टूर्नामेंट में इससे सीख लेंगे।”

उन्होंने कहा, “जब आप लगातार इतना अच्छा खेलते हैं, और कुछ छोटी गलतियां होती है तो वो आखिर में आपको महंगी पड़ती हैं।”

कप्तान ने आगे कहा, “हमने अपने खिलाड़ियों को भूमिकाएं दी और उन्होंने उसे अच्छे से निभाया। जिस तरह से दर्शकों ने हमारा समर्थन किया, हमने एक टीम के तौर पर उसका आनंद लिया। हम यहां (यूएई) खेलना पसंद करते हैं।”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.