Top Recommended Stories

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने जीता 2021 का ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड

बाबर आजम ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, दक्षिण अफ्रीका के यानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़कर ये खिताब जीता।

Published: January 24, 2022 12:44 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने जीता 2021 का ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड
बाबर आजम (Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और प्रतिभाशाली बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को साल 2021 का आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है। आजम ने ये ईनाम जीतन के लिए बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), दक्षिण अफ्रीका के यानेमन मलान (Janneman Malan) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को पीछे छोड़ा है।

Also Read:

पाक बल्लेबाज ने 2021 सीजन में खेले छह वनडे मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए जिसमें दो शानदार शतक भी शामिल हैं। आजम 228 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था और आजम दोनों ही विजयी मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

पहले वनडे में उन्होंने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आजम ने शतक जड़ा था। वहीं आखिरी निर्णायक वनडे मैच में उन्होंने 82 गेंदो पर 94 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत की नींव रखी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जहां पाकिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी आजम एकतरफा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने तीन वनडे मैचों में कुल 177 रन बनाए थे, जबकि बाकी पाक बल्लेबाज 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।

इस साल आजम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में आया, जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। 2-0 से सीरीज गंवा चुकी पाक टीम आखिरी वनडे में अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने इमाम उल हक के साथ पहले विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। मैच के दौरान आजम ने 72 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले पचास रन मात्र 32 गेंदो पर जड़कर साल का अपना दूसरा शतक बनाया।

शतक पूरा करने के बाद आजम ने रनों की गति बढ़ाई और डेथ ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर 158 रन बनाए और वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। दुर्भाग्य से पाकिस्तान ये मैच हार गया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 12:44 PM IST