Top Recommended Stories

Paytm Cricket League Team Prediction, PBKS vs MI VIVO IPL 2021: अपनी फैन्टेसी टीम में इन्हें बनाएं कैप्टन और वाइस कैप्टन, मिलेगी जीत

Paytm Cricket League Guru Tips VIVO IPL 2021/MPL Cricket League Prediction in Hindi/ PBKS Paytm Cricket League Team Hindi/MI MPL Cricket League Team/ Punjab Kings Paytm Cricket League Team Prediction/ Mumbai Indians Paytm Cricket League Team Prediction

Published: April 22, 2021 4:57 PM IST

By India.com Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Paytm Cricket League Team Prediction, PBKS vs MI VIVO IPL 2021: अपनी फैन्टेसी टीम में इन्हें बनाएं कैप्टन और वाइस कैप्टन, मिलेगी जीत
KL राहुल और रोहित शर्मा @BCCI-IPL

आईपीएल (IPL 2021) के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (Punjab Kings vs Mumbai Indians) की टीमें चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में आमने-सामने होंगी. पंजाब की टी इस सीजन पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैचों में हार चुकी है. ऐसे में अब उसकी कोशिश हर हाल में जीत की होगी ताकि वह प्ले ऑफ की रेस के लिए खुद को मजबूती से बनाए रखे.

दूसरी ओर मुंबई की टीम का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. इस सीजन हार से शुरुआत करने वाली मुंबई ने लगातार दो मैच जीते थे लेकिन अपने चौथे मैच में एक बार फिर उसे दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई का यह इस सीजन चेन्नई की पिच पर यह आखिरी मैच है. ऐसे में वह यहां से जीतकर आगे बढ़ना चाहेगी.

You may like to read

पंजाब की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे हैं, जो इस सीजन दो मौकों पर फिफ्टी जड़ चुके हैं. लेकिन उनका गिरता स्ट्राइक रेट आलोचकों के निशाने पर है, दूसरी ओर मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में टीम की कमान है. रोहित इस सीजन अभी तक भले ही कोई फिफ्टी न जड़ पाए हों. लेकिन वह उम्दा फॉर्म में हैं और अब तक 138 रन बनाकर केएल राहुल से सिर्फ 23 रन पीछे हैं. प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2021 Points Table) के लिहाज से दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई चौथे, जबकि पंजाब 8वें पायदान पर है.

ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में अपनी-अपनी जीत के लिए पूरे दमखम से भिड़ती नजर आएंगी. वैसे चेन्नई का धीमा पिच है, जहां 150 और 160 रन का टारगेट भी सुरक्षित नजर आता है. ऐसे में अगर आप अपनी फैंटसी टीम बनाना चाह रहे हैं तो यहां स्पिन गेंदबाजों के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ-साथ स्पिन ऑलराउंडर खइलाड़ियों पर ज्यादा जोर लगाएं, जिससे वे अपनी भूमिका बैटिंग और बॉलिंग दोनों में साबित कर आपको अधिक से अधिक अंक दिला पाएं. चलिए हम आपको इस मैच से लिए सफल फैंटेसी टीम के बारे में जानकारी देते हैं.

माय पेटीएम या एमपीएल टीम (My Paytm Cricket League or MPL Team Prediction)

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (C)

बल्‍लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (VC), मयंक अग्रवाल

ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या, फैबियन एलन

गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, मुर्गन अश्विन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

मुंबई इंडियंस संभावित 11 (Mumbai Indians Probable XI )

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

पंजाब किंग्स संभावित 11 (Punjab Kings Probable XI)

केएल राहुल (विकेटकीपर /कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

Paytm Cricket League Guru Tips VIVO IPL 2021/My Paytm Cricket League Prediction in Hindi/ PBKS Paytm Cricket League Team Hindi/MI MPL Team/ Punjab Kings MPL Prediction/ Mumbai Indians MPL Team Prediction

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.