Top Recommended Stories

मैदान पर अजब-गजब मास्क पहकर उतरे पंजाब के रिषी धवन, फैंस ने कहा Rey Mysterio

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 38वें मुकाबले में मीडियम पेसर रिषी धवन साल 2016 के बाद पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं

Published: April 25, 2022 11:04 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

मैदान पर अजब-गजब मास्क पहकर उतरे पंजाब के रिषी धवन, फैंस ने कहा Rey Mysterio
रिषी धवन (Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज रिषी धवन (Rishi Dhawan) एक अजीब सा मास्क पहनकर मैदान पर उतरे, जिसे देखने के बाद फैंस ने उनकी तुलना WWE रेस्टर रे मिस्टीरियो के अलावा कोडी रोड्स से की.

Also Read:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब टीम ने रिषी धवन को 15वें सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. बता दें कि धवन साल 2016 के बाद आज अपना पहला मैच खेल रहे हैं.

चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर में जब रिषी अटैक में आए तो सभी का ध्यान उनके चेहरे पर लगे अजीब से मास्क पर गया. दरअसल धवन ने अपने सिर को बचाने के लिए हेड प्रोटेक्शन गियर पहना हुआ है.

क्या है धवन के मास्क के पीछे की कहानी?

रिषि आईपीएल में प्रोटेक्टिव मास्क पहनने वाले पहले गेंदबाज हैं. दरअसल उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान सिर पर चोट लगी थी. ऐसे में उनका मैदान पर सावधानी बरतना जायज है.

ऐसा पहला बार नहीं है जब बल्लेबाज या विकेटकीपर के अलावा मैदान पर मौजूद बाकी लोगों ने तेज गेंद के प्रहार से बचने किसी तरह के प्रोटेक्शन गियर का इस्तेमाल किया हो.

अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड भी मैदान पर शील्ड का उपयोग करने के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं जिसे वो अपने हाथ पर पहनते है. ताकि अगर गेंद उनकी ओर आती है, तो वो उसे अपने चेहरे पर लगने से बचा सकें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 11:04 PM IST