
मैदान पर अजब-गजब मास्क पहकर उतरे पंजाब के रिषी धवन, फैंस ने कहा Rey Mysterio
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 38वें मुकाबले में मीडियम पेसर रिषी धवन साल 2016 के बाद पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज रिषी धवन (Rishi Dhawan) एक अजीब सा मास्क पहनकर मैदान पर उतरे, जिसे देखने के बाद फैंस ने उनकी तुलना WWE रेस्टर रे मिस्टीरियो के अलावा कोडी रोड्स से की.
Also Read:
- Punjab Kings IPL 2023 schedule: यहां देंखे पंजाब किंग्स टीम का पूरा आईपीएल शेड्यूल
- RCB IPL 2023 Schedule: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- Chennai Super Kings IPL 2023 schedule: पांचवें आईपीएल खिताब के साथ MS Dhoni को विदा करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब टीम ने रिषी धवन को 15वें सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. बता दें कि धवन साल 2016 के बाद आज अपना पहला मैच खेल रहे हैं.
चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर में जब रिषी अटैक में आए तो सभी का ध्यान उनके चेहरे पर लगे अजीब से मास्क पर गया. दरअसल धवन ने अपने सिर को बचाने के लिए हेड प्रोटेक्शन गियर पहना हुआ है.
क्या है धवन के मास्क के पीछे की कहानी?
रिषि आईपीएल में प्रोटेक्टिव मास्क पहनने वाले पहले गेंदबाज हैं. दरअसल उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान सिर पर चोट लगी थी. ऐसे में उनका मैदान पर सावधानी बरतना जायज है.
Rishi Dhawan had an injury during Ranji Trophy and making a great comeback in his first match in #IPL2022 pic.twitter.com/Wh4s7744R2
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2022
Rishi Dhawan playing his first IPL match in 6 years. pic.twitter.com/TSpWe4lv2r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2022
ऐसा पहला बार नहीं है जब बल्लेबाज या विकेटकीपर के अलावा मैदान पर मौजूद बाकी लोगों ने तेज गेंद के प्रहार से बचने किसी तरह के प्रोटेक्शन गियर का इस्तेमाल किया हो.
अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड भी मैदान पर शील्ड का उपयोग करने के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं जिसे वो अपने हाथ पर पहनते है. ताकि अगर गेंद उनकी ओर आती है, तो वो उसे अपने चेहरे पर लगने से बचा सकें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें