Top Recommended Stories

Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers PKL, Live Streaming: यहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Pro Kabaddi 2021 Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers Live Streaming, पीकेएल में 30 जनवरी को पहला मैच पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है, जिसमें जयपुर के लिए हार आगे की रहा मुश्किल कर सकती है.

Published: January 29, 2022 2:17 PM IST

By Rajender Gusain | Edited by Rajender Gusain

Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers
Pro Kabaddi 2021, Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers, Live Streaming.

Pro Kabaddi 2021, Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers, Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग-2021 पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच सीजन का 83वां मैच खेला जाना है. अंकतालिका पर नजर डालें, तो पटना 12 मे से 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि जयपुर 13 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है. ये टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजूद है. ऐसे में जयपुर के लिए यह मैच काफी अहम है.

Also Read:

कब और कहां खेला जाएगा Patna Pirates और Jaipur Pink Panthers के बीच कबड्डी मैच?

पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 का यह मुकाबला बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर (Sheraton Grand,Whitefield, Bengaluru) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers मैच का Live Telecast?

आप इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports First, Star Sports Hindi and Star Sports Hindi HD) पर देख सकेंगे.

कहां देखें Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers मैच की live streaming?

प्रो कबड्डी लीग के इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.

Patna Pirates और Jaipur Pink Panthers की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी?

Jaipur Pink Panthers Full Squad: रेडर- अर्जुन देशवाल, नवीन बज़ाद, अमीरहोसिन मलेकी, अमीन नसराती, सुशील गुलिया. डिफेंडर- संदीप ढुल, अमित हुड्डा, धर्मराज चेरालाथन, विशाल लाठेर, पवन टीआर, इलावरसन, शॉल कुमार, अमित खरब. ऑलराउंडर- दीपक हुड्डा, नितिन रावल, सचिन नरवाल.

Patna Pirates Full Squad: रेडर- प्रशांत राय, सेल्वामनी के, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, मोहित, राजीवरसिंह चवन, रोहित. डिफेंडर- संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गूलिया, मनीष. ऑलराउंडर- साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओधियांबो.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.