
Puneri Paltan vs UP Yoddha PKL, Live Streaming: यहां देखें कबड्डी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Pro Kabaddi 2021 Puneri Paltan vs UP Yoddha, पीकेएल के 8वें सीजन में 17 जनवरी को पहला मुकाबला पुणेरी पल्टन और यूपी योद्धा के बीच खेला जाना है. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार है.

Pro Kabaddi 2021, Puneri Paltan vs UP Yoddha, Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग में 17 जनवरी को पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच सीजन का 60वां मैच खेला जाना है. यूपी ने इस सत्र 10 में से तीन मैच जीते हैं. यह टीम अंकतालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है, जबकि पुणे की पल्टन 9 में से 5 मुकाबले गंवाकर 10वें स्थान पर पहुंच चुकी है. ऐसे में पुणे के लिए यह मुकाबला काफी अहम है.
Also Read:
कब और कहां खेला जाएगा Puneri Paltan और UP Yoddha के बीच कबड्डी मैच?
तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 का यह मुकाबला बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर (Sheraton Grand,Whitefield, Bengaluru) में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा.
कहां देख सकेंगे Puneri Paltan vs UP Yoddha मैच का Live Telecast?
आप इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports First, Star Sports Hindi and Star Sports Hindi HD) पर देख सकेंगे.
कहां देखें Puneri Paltan vs UP Yoddha मैच की live streaming?
प्रो कबड्डी लीग के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.
Puneri Paltan और UP Yoddha की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी?
UP Yoddha Full Squads: रेडर- अमन हुड्डा, अंकित, गुलवीर, जेम्स कमवेती, मोहम्मद ताघी, प्रदीप नरवाल, रोहित, रोहित तोमर, साहिल, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल. डिफेंडर- आशू सिंह, आशीष नागर, बिंटू नरवाल, नीतेश कुमार, शुभम कुमार, गौरव कुमार, सुमित. ऑलराउंडर- गुरदीप, नितिन पंवार.
Puneri Paltan Full Squads: रेडर- राहुल चौधरी, नितिन तोमर, पवन कादियान, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, विश्वास एस, आकाश शिंदे, असलम ईनामदार, शुभम साल्के. डिफेंडर- हाजी ताजिक, सोमबीर, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, कर्मवीर, जाधव साहजी, संकेत सावंत, सौरव कुमार, अभिनेष नादराजन. ऑलराउंडर- सुभाष ई, विक्टर ओबिइरो, गोविंद गुर्जर
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें