Top Recommended Stories

PKL 2022: पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार बना चैंपियन बनी दबंग दिल्ली

दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के बेहद रोमांचक फाइनल में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

Published: February 25, 2022 10:33 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

PRO KABADDI LEAGUE 2022: पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार बना चैंपियन बनी दबंग दिल्ली

हरफनमौला विजय (Vijay) और रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) के शानदार खेल के दम पर दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग के बेहद रोमांचक फाइनल में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 37-36 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पटना के लिए सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक जुटाये लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में रणनीतिक चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा।

Also Read:

पटना की टीम ने मैच के 34वें मिनट तब अपने सभी सब्सीट्यूशन खत्म कर दिये जिससे उसके तीनों शीर्ष रेडर सचिन, गुमान और प्रशांत कुमार को आखिरी के छह मिनट में बेंच पर बैठना पड़ा।

मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों में कांटे का मुकाबला था। शुरुआती तीन मिनट के बाद दोनों टीमें तीन-तीन अंक के साथ बराबरी पर थी लेकिन पटना ने दिल्ली की डिफेंस की कमजोरी का फायदा उठाते हुए टीम को ऑल आउट कर 12-9 की बढ़त हासिल कर ली। मध्यांतर के समय पटना की टीम 17-15 से आगे थी।

इस बीच नवीन ने आठवें सत्र में अपने 200 रेड प्वाइंट पूरे किए। मध्यांतर के बाद भी मैच में उतार चढ़ाव बना रहा। आखिरी मिनटों में शीर्ष रेडरों की गैरमौजूदगी में भी पटना ने अंक जुटाना जारी रखा लेकिन नवीन कुमार ने आखिरी अंक जुटाकर पटना को चौथी बार चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 10:33 PM IST