
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) फ्रेंचाइजी कराची किंग्स (Karachi Kings) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. गिब्स पूर्व कोच डीन जोंस (Dean Jones) की जगह लेंगे जिनका 59 वर्ष की उम्र में पिछले साल सितंबर में मुंबई में निधन हो गया था.
Herschelle Gibbs appointed head coach of Karachi Kings
मौजूदा चैंपियन कराची किंग्स ने गिब्स को हेड कोच बनाए जाने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर के हैंडल पर दी. कराची किंग्स ने हर्शल गिब्स का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘उन्होंने अपनी आक्रामकता और जूनुन से इस खेल को खेलने का तरीका बदला और यही चीज कोचिंग में भी की. टीमवर्क और अनुशासन की स्ट्रेंथ में विश्वास रखने वाले एक शानदार कोच. कराची किंग्स को अपने नए हेड कोच के तौर पर हर्शल गिब्स के नाम का ऐलान करने पर गर्व है. हमारी फैमिली में आपका स्वागत है गिब्स.’
#KingsFamily welcomes Former South African Cricketer #HerschelleGibbs as the New #HeadCoach #KarachiKings #YehHaiKarachi #ChampionsOfPSL5 @hershybru pic.twitter.com/i1iHfHvFmD
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) January 2, 2021
कराची किंग्स ने पिछले साल लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में बाबर आजम (Babar Azam) की नाबाद 63 रन की पारी के दम पर कराची किंग्स ने 135 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. बाबर ने पीएसएल में कुल 473 रन बनाए थे जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. इस टूर्नामेंट में उन्हें 3 बार मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बाबर पीएसएल 2020 के बेस्ट बैट्समैन बने थे.
248 वनडे और 90 टेस्ट खेल चुके हैं हर्षल गिब्स
46 वर्षीय गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 248 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 8094 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है वहीं 90 टेस्ट मैचों में गिब्स के नाम 6167 रन दर्ज है. टेस्ट में इस पूर्व बल्लेबाज ने14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. हर्षल गिब्स ने 23 टेस्ट मैचों में कुल 400 रन बनाए जिसमें 90 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें