Top Recommended Stories

IPL हैंगओवर के चलते Jasprit Bumrah टपका बैठे थे कैच, फील्डिंग कोच ने दिया बड़ा बयान

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारत ने कुल 10 मैचों में आठ कैच टपकाए.

Updated: January 25, 2021 3:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Jasprit Bumrah Twitter
Jasprit Bumrah @ Twitter

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर (India vs Australia) भारतीय टीम भले ही लगातार दूसरी पार टेस्‍ट सीरीज अपने नाम कर जीत का डंका बजाने में सफल रही हो लेकिन इसके बावजूद भी फील्डिंग में लचर प्रदर्शन एक बड़ी समस्‍या रहा है. भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Shridhar) ने इस बारे में खुलकर बात की.

Also Read:

क्रिकेट नेक्‍सट वेबसाइट से बातचीत के दौरान आर श्रीधर (R Shridhar) ने कहा, “हां, हमने बेहद महत्‍वपूर्ण मौकों पर कैच टपकाए. इसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा लेकिन सही प्रक्रियाएं चल रही हैं. आपको लोगों की आलोचना करने की जरूरत नहीं है. हमने 44 कैच पकड़ी हैं और आठ कैच छोड़ी हैं.”

आर श्रीधर (R Shridhar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) द्वारा बाउंड्री लाइन पर मार्नस लाबुशाने का आसान कैच छोड़ने के संबंध में भी बात की. श्रीधर ने कहा, “दुख की बात है कि आईपीएल का हैंगओवर उस मैच के दौरान भी था. आईपीएल के दौरान उन्‍होंने ना सिर्फ 17 मुकाबले खेले, इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में भी हिस्‍सा लिया. दिमाग में वाइट-बॉल क्रिकेट के हैंगओवर के चलते वो कैच टपका बैठे.”

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान भारत को एडिलेड टेस्‍ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद मेलबर्न में भारत ने जबर्दस्‍त वापसी करते हुए मेजबानों को मात दी. फिर सिडनी टेस्‍ट हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की शानदार धैर्य पूर्ण पारी के चलते ड्रॉ पर खत्‍म हुआ.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 3:12 PM IST

Updated Date: January 25, 2021 3:13 PM IST