Top Recommended Stories

Mexico Open 2022 Final: Rafael Nadal ने जीता 91वां ATP खिताब, फाइनल में Cameron Norrie को हराया

Mexico Open 2022 final, राफेल नडाल का अकापुल्को में यह कुल चौथा खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2005, 2013 और 2020 में यहां खिताब जीता था.

Published: February 27, 2022 12:39 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Rafael Nadal
राफेल नडाल ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता है. (PC- Twitter)

Mexico Open 2022 final: राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि उन्हें अपने करियर के आंकड़ों की जानकारी नहीं है. अब वह इन आंकड़ों पर जरूर गौर करना चाहेंगे. स्पेन के इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को यहां कैमरून नॉरिस (Cameron Norrie) को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे उन्होंने इस सत्र में अपने रिकार्ड को 15-0 पर पहुंचा दिया जो कि सत्र के शुरू में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है.

Also Read:

राफेल नडाल ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता. यह उनका वर्ष 2022 में तीसरा खिताब है. उन्होंने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.

ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में नडाल अब तीसरे नंबर पर काबिज इवान लेंडल से केवल तीन खिताब पीछे हैं. जिमी कोनर्स 109 खिताब के साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद रोजर फेडरर का नंबर आता है.

नडाल का अकापुल्को में यह कुल चौथा खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2005, 2013 और 2020 में यहां खिताब जीता था. इस बीच युगल फाइनल में फेलिसियानो लोपेज और स्टेफनोस सिटसिपास ने मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर को 7-5, 6-4 से हराकर खिताब जीता.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें