
डेनिस शापोवालोव को हराकर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल
रॉड लेवर एरिना में दोपहर की तेज गर्मी में चार घंटे तक चले मुकाबले में नडाल ने कनाडा के शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया।

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब के अभियान में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) को हराकर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां नडाल का सामना इटली के माटेओ बेरेटिनी और गेल मोनफिल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
Also Read:
- ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद पहली बार नजर आए राफेल नडाल; फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को अपनी अकादमी का टूर कराया
- Australian Open: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब
- ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच; स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ होगा मुकाबला
रॉड लेवर एरिना में दोपहर की तेज गर्मी में चार घंटे तक चले मुकाबले में नडाल ने कनाडा के शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया।
पहले दो सेटों में लगातार जीत हासिल कर खेल पर अपना दबदबा बना चुके नडाल तीसरे और फिर चौथे सेट में शापोवालोव के सामने साधारण नजर आए। इस दौरान नडाल पेट संबंधी मेडिकल समस्या से जूझते नजर आए।
चौथा सेट गंवाने के बाद, नडाल मेडिकल टाइम-आउट लेकर कोर्ट से बाहर गए और फिर पांचवें सेट में एक बार अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलर शापोवालोप को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए, नडाल ने कनाडा के युवा खिलाड़ी को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने से रोका, जिसका गुस्सा उन्होंने कोर्ट पर अपना रैकेट पटककर जाहिर किया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें