Top Recommended Stories

डेनिस शापोवालोव को हराकर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

रॉड लेवर एरिना में दोपहर की तेज गर्मी में चार घंटे तक चले मुकाबले में नडाल ने कनाडा के शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया।

Published: January 25, 2022 2:18 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

rafael nadal, nadal semifinal australian open, Rafael nadal v Denis Shapovalov, Denis Shapovalov, Denis Shapovalov australian open, gael monfils, matteo berrettini, australian open, australian open 2021-22, tennis news, tennis
राफेल नडाल (AFP)

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब के अभियान में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) को हराकर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां नडाल का सामना इटली के माटेओ बेरेटिनी और गेल मोनफिल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

Also Read:

रॉड लेवर एरिना में दोपहर की तेज गर्मी में चार घंटे तक चले मुकाबले में नडाल ने कनाडा के शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया।

पहले दो सेटों में लगातार जीत हासिल कर खेल पर अपना दबदबा बना चुके नडाल तीसरे और फिर चौथे सेट में शापोवालोव के सामने साधारण नजर आए। इस दौरान नडाल पेट संबंधी मेडिकल समस्या से जूझते नजर आए।

चौथा सेट गंवाने के बाद, नडाल मेडिकल टाइम-आउट लेकर कोर्ट से बाहर गए और फिर पांचवें सेट में एक बार अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलर शापोवालोप को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए, नडाल ने कनाडा के युवा खिलाड़ी को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने से रोका, जिसका गुस्सा उन्होंने कोर्ट पर अपना रैकेट पटककर जाहिर किया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 2:18 PM IST