
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर (India vs Australia) भारत को मिली जीत का श्रेय पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) लेना नहीं चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने लगातार दूसरी बार मेजाबनों को टेस्ट सीरीज में मात दी. साल 2018-19 दौरे पर भारत की जीत के दौरान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान रहे डेविड वार्नर उस टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में मौजूदा वक्त में चोटों से जूझ रही टीम ने विराट कोहली की गैर मौजूदगी में जीत दर्ज कर भारत की असली बैंच स्ट्रेंथ को दिखा दिया.
भारत की जीत में चमके रिषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, शुबमन गिल सभी जूनियर स्तर पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में खेल चुके हैं. राहुल द्रविड़ इंडिया ए और भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं. ऐसे में भारत की जीत का श्रेय कहीं ना कहीं उन्हें भी जाता है.
इंडियन एक्सप्रेस अखबर के संवाददाता ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से भारत की जीत पर बात की और उन्हें जीत का श्रेय देना चाहा. इसपर द वॉल ने कहा, “हा…हा..हा…मुझे श्रेय देना गैर जरूरी है. लड़कों ने बेहद शानदार क्रिकेट खेला.”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट की तुलना में भारतीय टीम में नौ खिलाड़ी अलग थे. केवल अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ही सभी चार टेस्ट मैचों में खेल पाए. भारतीय तेज बैट्री के मुख्य किरदार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा भी चोट के चलते बाहर हो गए. ऐसे में मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर ने तेज गेंदबाजी की कमान संभाली.