
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) टीम की तारीफ की है. राहुल गांधी ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने कभी हार न मानने वाला जज्बा दिखाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. बता दें कि आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से मैच हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. इसके बाद राहुल गांधी ने भारतीय टीम की तारीफ़ में ट्वीट की.
राहुल गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद महिला विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम की आखिर तक संघर्ष करने के जज्बे की सराहना की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं मैच में आखिर तक संघर्ष करने के लिए मिताली राज के नेतृत्व में भारतीय टीम की सराहना करता हूं. इस विश्व कप के दौरान उन्होंने कभी हार ना मानने के जज्बे को दिखाया. आप सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’’
I applaud #TeamIndia led by @M_Raj03 for fighting till the end.
Their #CWC22 journey embodied the team’s never say die spirit. Wishing you all the best for your future battles. pic.twitter.com/6s0eByrtuJ — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2022
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से ‘करो या मरो ’ के मुकाबले में आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हारकर विश्व कप से बाहर हो गयी. शेफाली वर्मा (53), स्मृति मंधाना (71) और कप्तान मिताली राज (68) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने मैच की आखिरी गेंद पर तीन विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें