ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रिषभ पंत की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. राहुल द्वारा सफलतापूर्वक दोहरी जिम्मेदारी उठाने से कप्तान विराट कोहली ने भविष्य में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर देखने के संकेत दिए थे. इस मामले में अब कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बयान भी सामने आया है. Also Read - ICC T20I Rankings: के एल राहुल नंबर-2 पर, कप्तान विराट कोहली सातवें स्थान पर बरकरार
रवि शास्त्री ने कहा कि केएल राहुल से भविष्य में विकेटकीपिंग कराई जा सकती है. हमारे लिए यह खुशी की बात है कि टीम में केएल राहुल जैसा बहुमुखी प्रतिभा का खिलाड़ी मौजूद है. Also Read - हार्दिक पांड्या पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है टीम इंडिया, टीम इंडिया के पास दूसरा फिनिशर नहीं: लक्ष्मण
पढ़ें:- IND A vs NZ A: पृथ्वी शॉ, सिराज अहमद की पारियों से जीता भारत, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त Also Read - IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट के दौरान सिराज ने पकड़ी कुलदीप की गर्दन; वायरल हुआ वीडियो
केएल राहुल पहले वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सीमित ओवर की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने चौथे नंबर पर भी भारतीय टीम में बल्लेबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया.
…टी20 विश्व कप 2020
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा मौजूदा न्यूजीलैंड दौरा टी20 विश्व कप 2020 की तैयारी है. यह पूरा साल विश्व कप की तैयारियों में ही जाएगा. शास्त्री ने कहा, ‘‘ टॉस की बात नहीं करें. हम दुनिया के हर देश में हर हालात और हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यही हमारी टीम का लक्ष्य है. विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरी करने के लिये सब कुछ करेंगे.’’
…ऑस्ट्रेलिया पर जीत
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से मिली जीत भारतीय टीम की मानसिक ताकत दिखाती है, जिसने पहला मैच में बुरी तरह हारने के बाद शानदार वापसी की.
पढ़ें:- Do You Know This Lady: फेमस क्रिकेटर की Wife, जो रियल लाइफ में हैं Ironwomen
शास्त्री ने कहा ,‘‘वानखेड़े पर बुरी तरह हारने के बाद हमने वापसी की जिसकी तारीफ की जानी चाहिये. इससे हमारी बहादुरी का पता चलता है और यह साबित होता है कि हम बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं डरते.’’
…शिखर धवन की चोट
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बल्लेबाज शिखर धवन की चोट से काफी दुखी हैं. धवन चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. ‘‘यह दुखद है क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी है. वह मैच विजेता है. उस तरह की चोट लगने पर नुकसान टीम को होता है.’’
केदार जाधव की आलोचना को खारिज करते हुए शास्त्री ने कहा ,‘‘केदार वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा है जो न्यूजीलैंड में खेलेगी.’’
…कुलदीप और चहल कब खेलेंगे साथ
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल लंबे समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में साथ नहीं उतरे हैं. यह पूछने पर कि उन्हें साथ खेलते कब देखेंगे, शास्त्री ने कहा ,‘‘ हम उस पर फैसला लेंगे . आवश्यकता के अनुसार टीम उतारी जाती है.’’
पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर ने दिया विनोद कांबली को ये चैलेंज, एक हफ्ते में करना होगा काम पूरा
…न्यूजीलैंड की पिच
न्यूजीलैंड की पिचों को लेकर भी वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं . उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हम उस बारे में नहीं सोचते . हालात के अनुरूप खेला जायेगा . इतिहास या अतीत पर हम ज्यादा नहीं सोचते.’’