
रविचंद्रन अश्विन किसी भी परिस्थिति में स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में खेलना जारी रख सकता है: विराट कोहली
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अश्विन ने चोटिल रविंद्र जडेजा की कमी की भरपाई शानदार तरीके से की है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) किसी भी हालात में ऑलराउंडर की भूमिका में खेल सकता है। कोहली ने कहा कि वो इस प्रमुख ऑफ स्पिनर के हाल के सालों में बल्ले और गेंद से निरंतर प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं।
Also Read:
कोहली ने कहा कि अश्विन ने चोटिल रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी की भरपाई शानदार तरीके से की है। सेंचुरियन में हारने के बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
कोहली ने तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘जडेजा की अहमियत और उसने टीम के लिए क्या किया है हर कोई समझता है लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन हमारे लिए ये भूमिका काफी अच्छी तरह निभा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एश (अश्विन) जानता है कि उसके खेल में काफी तेजी से सुधार आया है, खासकर विदेशों में गेंदबाजी में। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ये खुद भी समझता है।’’
अश्विन ने दूसरे टेस्ट में 50 गेंद में 46 रन की पारी खेली और वो टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे जिससे पहले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 50 रन बनाये थे जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 202 रन पर सिमट गई थी।
पहली पारी में वो कोई विकेट नहीं झटका सके लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में अपने 11.4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट झटका।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पिछले टेस्ट में उसके बल्लेबाजी योगदान को देखोगे और उसने दूसरी पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि ये टीम के लिए शानदार योगदान था। वो बहुत ही सहज स्थिति में हैं जिसमें वह टीम के लिये योगदान करने का इच्छुक है और वह ऐसा सही तरीके से सही दिशा में कर रहा है।’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें