Top Recommended Stories

ब्रेंडन टेलर के समर्थन में आए रविचंद्रन अश्विन, फिक्‍सर्स के चंगुल में फंसकर किया था ये काम

ब्रेंडन टेलर जिम्‍बाब्‍वे के सीनियर खिलाड़ी रह चुके हैं. बीते साल उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. भारत की सरजमीं पर रहते हुए ही टेलर फिक्‍सर्स के चंगुल में फंस गए थे.

Published: January 24, 2022 10:31 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Brandon Taylor Ravichandran Ashwin Twitter
Brandon Taylor with Ravichandran Ashwin @ Twitter

जिम्‍बाब्‍वे के पूर्व बल्‍लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brandon Taylor) द्वारा फिक्‍सर्स के चंगुल में फंसने का खुलासा करने के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. अश्विन का कहना है कि यह पूरा प्रकरण आंख खोलने वाला है. जब कोई अन्य विकल्प पर दांव लगाना हो तो वहां से चुपचाप निकलने में ही भलाई है. टेलर का कहना है कि साल 2019 में स्‍पांसर दिलाने और एक टी20 लीग में खेलने का अवसर दिलाने के नाम पर वो भारतीय सरजमीं पर कुछ फिक्‍सर्स से मिले थे. तभी वो उनके चंगुल में फंस गए थे. बेंडन टैलर ने साल 2021 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. उन्‍होंने जिम्‍बाब्‍वे के लिए 205 वनडे, 34 टेस्ट और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं.

Also Read:

पूरा प्रकरण सामने आने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इस संदर्भ में ट्वीट किया. उन्‍होंने कहा, ‘‘जागरुकता फैलाओ. पोकर टेबल पर हमारे सामने वाला व्यक्ति हमें दांव लगाने या छोड़ने का विकल्प देता है. ऐसे में टेबल छोड़ना ही महत्वपूर्ण है. ईश्वर ब्रेंडन और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.’’

टेलर (Brandon Taylor) ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दावा किया कि भारतीय व्यवसायी ने उन्हें भारत में ‘प्रायोजक’ दिलाने और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट की संभावित योजना पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने इस व्यवसायी  के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि उन्हें अक्टूबर, 2019 में 15,000 डॉलर की पेशकश की गयी थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 10:31 PM IST