Top Recommended Stories

IPL 2021, RCB vs CSK: ब्रावो-शार्दुल की शानदार गेंदबाजी के सामने 156/6 पर थमी RCB की पारी

विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल की 111 रनों की साझेदारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर 6 विकेट पर 156 रन बनाए।

Updated: September 24, 2021 9:35 PM IST

By Gunjan Tripathi

IPL 2021, RCB vs CSK: ब्रावो-शार्दुल की शानदार गेंदबाजी के सामने 156/6 पर थमी RCB की पारी
विराट कोहली (BCCI)

विराट कोहली (Virat Kohli) और देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) की शतकीय साझेदारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 156/6 के स्कोर पर रोका। कोहली ने 41 गेंदो पर 53 और पाडिक्कल ने 50 गेंदो 70 रनों की पारी खेली।

Also Read:

चेन्नई के लिए अनुभवी ऑलराउंडर डीजे ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दो और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को एक सफलता हासिल हुई।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल ने शानदार शुरुआत दिलाई। शारजाह के छोटे मैदान का फायदा उठाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में रनों की झड़ी लगा दी। अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 111 रनों की साझेदारी बनाई।

हालांकि ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 14वें ओवर में कप्तान कोहली को आउट कर सीएसके को पहली सफलता दिलाई। कोहली ने सीधे बल्ले से तेज शॉट खेला लेकिन गैप नहीं ढूंढ पाए और गेंद सीधा डीप मिडविकेट पर खड़े जडेजा के हाथों में गई।

कोहली के आउट होने के बाद आरसीबी के रनों की गति तेजी से घटी है। पहले दस ओवर में 90 रन बनाने के बाद 11 से 15 ओवर के बीच बैंगलोर ने मात्र 28 रन बनाए और एक अहम विकेट भी खो दिया। जहां से विकेटों की झड़ी लगना शुरू हो गई।

17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई को लगातार दो सफलताएं। ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डिविलियर्स सुरेश रैना के हाथों एक्सट्रा कवर्स पर कैच आउट हुए। और अगली ही गेंद पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में पाडिक्कल भी थर्ड मैन पर रायुडू के हाथों कैच आउट हुए।

19वें ओर में रनों की गति बढ़ाने का समय था और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजी क्रीज पर थे। लेकिन दीपक चाहर ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर नए बल्लेबाज टिम डेविड को सुरेश रैना के हाथों कैच आउट करा बैंगलोर को एक और झटका दिया।

आखिरी ओवर में ब्रावो ने एक बार फिर अपनी शानदार प्रतिभा का नमूना दिखाया। छह गेंदो पर बिना कोई रन दिए इस विंडीज दिग्गज ने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी हासिल किया। ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को रैना के हाथों कैच आउट करा ब्रावो ने आरसीबी टीम को 156/6 के स्कोर पर रोका।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.