
RCB vs RR, IPL 2022: 115 रन पर ढेर हुई आरसीबी, 29 रन से जीत हासिल कर नंबर एक पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के दिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम 20 ओवर में तीन गेंद बाकी रहते 115 रन पर ऑलआउट हो गई.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रन से हराकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अंकतालिका में पहले नबंर पर आ गई है. राजस्थान के दिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम 20 ओवर में तीन गेंद बाकी रहते 115 रन पर ऑलआउट हो गई.
Also Read:
राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने दो विकेट लिए. इससे पहले रियान पराग ने राजस्थान के लिए 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स के दिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और मात्र 9 रन बनाकर दूसरे ओर में प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बने.
कोहली के आउट होने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सातवें ओवर में कुलदीप सेन ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज को जॉस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. और अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज बिना खाता खोले कुलदीप के शिकार बने.
एक ही ओवर में दो बड़े खिलाड़ियों के विकेट गिरने के बाद शाहबाज अहमद क्रीज पर आए. हालांकि वो भी पारी को बचा ना सके. दूसरे छोर पर विकेटों का सिलसिला जारी रहा. दसवें ओवर में पाटीदार रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. जिसके बाद सुयश प्रभुदेसाई भी 12वें ओवर में अश्विन के शिकार बने.
13वें ओवर में आरसीबी की उम्मीदों को आखिरी झटका लगा जब युजवेंद्र चहल की शानदार फील्डिंग की मदद से गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दिनेश कार्तिक को रन आउट किया. 16वें ओवर में शाहबाज अहमद भी 27 गेंदो पर 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर कैच आउट हुए. जिसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी आरसीबी टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें