
विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी जैसा मार्गदर्शन करते हैं रिषभ पंत : कुलदीप यादव
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सात में तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों से साथ छठें स्थान पर है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेल रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का कहना है कि उन्हें रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी ने निश्चित तौर पर महान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की झलक नजर आती है.
Also Read:
आईपीएल के मौजूदा सीजन में 27 साल के कुलदीप ने अब तक 13 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनके पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में चार विकेट भी शामिल हैं.
कुलदीप ने ‘डीसी पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विकेट के पीछे रिषभ, महेंद्र सिंह धोनी के चरित्र की कुछ झलक दिखा रहा है. वो अच्छी तरह मार्गदर्शन करता है और मैदान पर धैर्यवान रहता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों की सफलता में विकेटकीपर की बड़ी भूमिका होती है. आईपीएल में मेरे प्रदर्शन का श्रेय ऋषभ को भी जाता है. हमारे बीच अब अच्छी समझ है.’’
आईपीएल की बड़ी नीलामी में दिल्ली की टीम द्वारा खरीदे गए उत्तर प्रदेश के इस स्पिनर ने कहा कि उनकी नई फ्रेंचाइजी से उन्हें जो स्वतंत्रा और सुरक्षा मिली उससे उन्हें इस साल अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें