विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ही खराब विकेटकीपिंग के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे हों लेकिन एक मामले में उन्होंने भारत के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.Also Read - पूरे टूर्नामेंट में हम एक मैच जीतने के बाद दूसरा हार रहे थे, इसका बदलना जरूरी था: रिषभ पंत
रिषभ पंत ब्रिसबेन वनडे में अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के करीब ले जाने में इस वक्त पंत की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने 27वीं पारी में अपने टेस्ट करियर में एक हजार रन पूरे किए. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा 32 पारियों में किया था. Also Read - 4 गेंदों पर 4 छक्के मारने वाला मैच विनर नहीं होता: पूर्व क्रिकेटरों ने की रिषभ पंत की बल्लेबाजी की आलोचना
खबर लिखे जाने तक रिषभ पंत 118 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का अबतक आ चुका है. मैच पांचवें दिन के खेल के दौरान आखिरी एक घंटे में प्रवेश कर चुका है. हालांकि अभी भी ये स्पष्ट नहीं है कि कौन सी टीम मुकाबला जीतने वाली है. Also Read - IPL 2022- PBKS vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से दी मात, टॉप 4 में एंट्री
मैच में जब पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो किसी ने ये अंदाजा भी नहीं लगाया था कि भारत जीत के करीब आ सकता है. ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. क्रिकेट पंडित इस बात की भी आशंका जता रहे थे कि भारत जैसे-तैसे मैच को ड्रॉ भी करा सकता है. हालांकि किसी ने भारत की जीत की कल्पना भी नहीं की थी. शुबमन गिल के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे आए और उन्होंने 22 गेंदों पर 24 रन बनाकर भारतीय टीम के इरादे साफ कर दिए थे.