Top Recommended Stories

वीरेंद्र सहवाग ने कहा- एमएस धोनी से मैच फिनिश करना सीखें रिषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले 8 में से चार मैच जीतकर अंकतालिका में छठें स्थान पर है.

Published: April 29, 2022 5:31 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

वीरेंद्र सहवाग ने कहा- एमएस धोनी से मैच फिनिश करना सीखें रिषभ पंत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (AFP)

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आईपीएल (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मैच फिनिश नहीं कर पा रहे कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) से निराश हैं. सहवाग चाहते हैं कि पंत पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मैच खत्म करने की कला सीखें.

Also Read:

क्रिकबज के साथ एक चैट शो में सहवार ने कहा, “रिषभ पंत डीसी के लिए महत्वपूर्ण होंगे. भले ही सलामी बल्लेबाज फायर करें, फिर भी उसके लिए बीच के ओवरों में रन बनाना महत्वपूर्ण है.”

उन्होंने कहा, “अगर वो एमएस धोनी का प्रशंसक है, तो उसे उससे सीखना चाहिए. पंत के पास आखिरी ओवर में 20-25 रन बनाने की क्षमता है, लेकिन उसके लिए उसे आखिरी ओवर तक क्रीज पर होना होगा.”

रिषभ ने डीसी के लिए आठ मैचों में 31.67 के औसत और 149 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं. पंत को इस सीजन में अभी तक अर्धशतक बनाना बाकी है.

सहवाग ने कहा कि पंत में खेल को पलटने की क्षमता है, लेकिन वो डीसी के लिए खेल खत्म नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो अक्षर पटेल, रॉवमैन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर निर्भर हैं.

पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले 8 में से चार मैच जीतकर अंकतालिका में छठें स्थान पर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 5:31 PM IST