
ऋषभ पंत ने एक्सेप्ट किया चैलेंज, टिम पेन के बच्चों के लिए बने 'बेबी सिटर'
ऋषभ पंत ने टिम पेन की पत्नी और बच्चों से मुलाकात की.

नई दिल्ली : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने काफी कम उम्र में ही टीम इंडिया में जगह बना ली. दिलचस्प बात यह है कि वो भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए और औसत से अच्छा प्रदर्शन किया. वो इस दौरे पर लगातार चर्चा में बने रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका तीसरा मैच मेलबर्न में खेला गया, जहां पंत अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहे. हाल ही में वो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
Also Read:
दरअसल मेलबर्न टेस्ट के दौरान टिम पेन ने पंत को मजाकिया अंदाज में कहा था कि महेन्द्र सिंह धोनी टीम इंडिया में आ गए हैं और अब तुम बिग बैश लीग में आ जाओ. तुम्हें एक आलीशान अपर्टामेंट मिलेगा. तुम मेरे बच्चों का खयाल रखोगे? तब मैं अपनी वाइफ को मूवी दिखाने ले जाऊंगा.
इसके जवाब में पंत ने पेन को अगले दिन टेम्पररी कप्तान बनाया. इन दोनों के बीच इस मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा. अब इस क्रम में आईसीसी ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में पंत, पेन के बच्चों और उनकी पत्नी के साथ हैं. आईसीसी ने फोटो पर लिखा, बेस्ट बेबीसिटर. जब कि इसके साथ लिखा चैलेंज एक्सेप्टेड.
VIDEO: धोनी ने पुणे में पकड़ा था बेहद मुश्किल कैच, देखें ‘कैच ऑफ द ईयर’
Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: “You babysit? I’ll take the wife to the movies one night, you’ll look after the kids?”
*Challenge accepted!* 👶 (📸 Mrs Bonnie Paine) pic.twitter.com/QkMg4DCyDT — ICC (@ICC) January 1, 2019
कोहली-बुमराह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का तोहफा, ‘टीम ऑफ द ईयर’ में किया शामिल
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया 137 रन से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 443 रन और दूसरी पारी में 106 रन बनाकर पारी घोषित की. जब कि इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 151 रन और दूसरी पारी में 261 रन ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली. जब कि सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें