
रोहन बोपन्ना,कुमार रामनाथन की जोड़ी ने जीता एडिलेड इंटरनेशन टूर्नामेंट का खिताब
रोहन बोपन्ना,कुमार रामनाथन ने सीधे सेटों में इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो को 7-6, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

रोहन बोपन्ना, और कुमार रामनाथन की जोड़ी ने टेनिस के मिक्स डबल मुकाबले में एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में दोनों की भिड़ंत इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की जोड़ी से थी. दोनों ने सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से इवान और मार्सेलो को हराकर जीत दर्ज की. पहला सेट काफी रोमांचक था. अंत तक यह स्पष्ट नहीं था कि बोपन्ना और रामनाथन की जोड़ी को जीत मिल पाएगी या नहीं. हालांकि अंत में दोनों ने सेट अपने नाम किया.
Also Read:
बोपन्ना और रामनाथन की जोड़ी ने पहले सेट के मूमेंटम को दूसरे सेट के दौरान भी बनाए रखा. तेजी से उन्होंने प्वाइंट्स हासिल किए और इस सेट में 6-1 से आसान जीत दर्ज की. इससे पहले फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों की जोड़ी ने टोमिस्लाव बरकिक और सेंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी थी. उन्होंने सेमीफाइनल मैच को 6-2, 6-4 से अपने नाम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें