Top Recommended Stories

विराट कोहली के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा देने की खबर सुनकर हैरान हैं रोहित शर्मा!

विराट कोहली के टेस्ट कप्तान पद छोड़ने के बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल टेस्ट टीम की अगुवाई करने के प्रबल दावेदार हैं।

Published: January 16, 2022 11:06 AM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

विराट कोहली के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा देने की खबर सुनकर हैरान हैं रोहित शर्मा!
विराट कोहली, रोहित शर्मा (file photo)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने से ना केवल फैंस बल्कि उनके साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हैरान हैं।

Also Read:

कोहली ने शनिवार रात ट्विटर के जरिए टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान का पद छोड़ने के अपने फैसले का ऐलान किया। बता दें कि कोहली पहले ही टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं। जिसके बाद उन्हें वनडे कप्तान पद से हटाकर रोहित को सीमित ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया था।

विराट के इस फैसले पर रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। रोहित ने लिखा, “हैरान हूं !! लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।”

रोहित जिन्हें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ भारतीय वनडे टीम की कमान संभालनी थी, चोट की वजह से इस दौरे से बाहर हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल 19 जनवरी से शुरू होने वाले तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।

बता दें कि रोहित और राहुल दोनों ही कोहली के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के उम्मीदवार हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 11:06 AM IST