Top Recommended Stories

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो, कहा- मैं सिर्फ टीम के लिए नहीं, देश के लिए खेलता हूं

वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया था.

Updated: July 31, 2019 11:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by sujeet kumar upadhyay

rohit-sharma

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया था. वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है. टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अब एक फोटो पोस्ट किया है और लिखा है कि मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलता हूं.

You may like to read

View this post on Instagram

I don’t just walk out for my Team. I walk out, for my country.

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

दौरे पर रवाना होने से पहले शास्त्री ने कहा था कि टीम जिस तरह से खेलती है, उसमें कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है. जिस तरह से खिलाड़ी खेलते हैं वो टीम के हित में खेलते हैं. अगर विवाद होता तो प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होती. कोहली ने कहा था कि मैं ईमानदारी से कहूं तो यह बेहद खराब है. इस तरह की बातें पढ़ना निराशाजनक है. हमें झूठ परोसा जा रहा है. हम अच्छी चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं. हम अपने दिमाग में चीजें बना रहे हैं और चाहते हैं कि उन्हें सच माना जाए.

कोहली के समर्थन में बोले सौरभ गांगुली, कप्तान विराट को यह बताने का हक है कि वह किसे चाहते हैं कोच

कोहली ने कहा था कि अगर मुझे कोई पसंद नहीं आता तो यह मेरे चेहरे और मेरे व्यवहार से पता चल जाता है. अगर टीम में चीजें अच्छी नहीं होती तो हम अच्छा नहीं खेल पाते.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.