INDvsPAK: रोहित-धवन की साझेदारी ने तोड़ा रिकॉर्ड, डीकॉक-अमला को पीछे छोड़ा

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा.

Published: September 24, 2018 12:30 AM IST

By Ratnakar Pandey

Live Cricket Score and Updates India vs Australia 2nd ODI Adelaide: Shikhar Dhawan, Rohit Sharma Provide India Flying Start in 299 Chase
File Image of Rohit Sharma Shikhar Dhawan_BCCI

नई दिल्ली : रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम इंडिया को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलायी है. इन दोनों की जोड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में धमाल मचा रहा है. धवन और रोहित के बीच कई बार शतकीय साझेदारी हुई है. इसी क्रम में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी विस्फोटक प्रदर्शन किया. एशिया कप 2018 के तीसरे सुपर फोर मैच में धवन और रोहित ने एक और शतकीय साझेदारी बनायी. हालांकि धवन और रोहित ने इस मैच में दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई. इसकी बदौलत उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ दिया.

दरअसल पाकिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस दौरान पाकिस्तान ने 237 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की ओर से शिखर और रोहित ओपनिंग करने आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय साझेदारी पूरी की. रोहित और धवन की वनडे मैचों की 13वीं शतकीय साझेदारी है. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम दर्ज है. धवन और रोहित इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अमला और डीकॉक को पीछे छोड़ दिया.

INDvsPAK: धोनी रिव्यू सिस्टम से टीम इंडिया को मिला विकेट, VIDEO में देखें इमाम को कैसे किया आउट

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतकीय साझेदारी के मामले में सचिन और गांगुली पहले नंबर पर हैं. इनके बाद एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन हैं. वहीं चौथे स्थान पर रोहित और धवन है. गांगुली और सचिन ने 21, गिलक्रिस्ट और हेडन 16 शतकीय साझेदारियां निभाईं हैं. अब 13 साझेदारियों के साथ रोहित और धवन चौथे स्थान पर हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.