नई दिल्ली: पहले ही इस बात की चर्चाएं होती रही हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच ठीक से बातचीत तक नहीं होती है. वहीं, अब ऐसी चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा ने न सिर्फ कप्तान विराट कोहली को बल्कि उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इससे पहले विराट कोहली भी रोहित शर्मा को अनफॉलो कर चुके हैं. इनके बीच दरार पर सोशल मीडिया पर भी दिखने लगी है. Also Read - रिषभ पंत के शतक, वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारी से मजबूत स्थिति में भारत
Also Read - India vs England 4th Test, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म- Rishabh Pant का शतक, इंग्लैंड से 89 रन आगे भारत
जानिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं विराट कोहली, रकम जानकर हो जाएंगे हैरान Also Read - सिराज को गाली, विराट से झगड़ा! बेन स्टोक्स बोले- पूरी दुनिया में खेल चुका हूं लेकिन इतने मुश्किल हालात का सामना नहीं किया
रोहित शर्मा ने पहले विराट कोहली को और फिर अनुष्का शर्मा को अनफॉलो किया. इससे ये माना जा रहा है कि रोहित-विराट के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. रोहित शर्मा विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा से तक किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहते हैं. दोनों के बीच आई रिश्ते में खटास के बाद इनके परिवार भी शामिल हो गए हैं.
वर्ल्ड कप के बाद ये तक मांग उठ चुकी है कि विराट कोहली की बजाय रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए. बता दें कि रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पांच शतक जमाए थे.