नई दिल्ली: पहले ही इस बात की चर्चाएं होती रही हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच ठीक से बातचीत तक नहीं होती है. वहीं, अब ऐसी चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा ने न सिर्फ कप्तान विराट कोहली को बल्कि उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इससे पहले विराट कोहली भी रोहित शर्मा को अनफॉलो कर चुके हैं. इनके बीच दरार पर सोशल मीडिया पर भी दिखने लगी है. Also Read - Virat Kohli को छोड़ देनी चाहिए टेस्ट टीम की कमान, Ajinkya Rahane हैं तैयार: बिशन सिंह बेदी
Also Read - ऋद्धिमान साहा को यकीन- समय के साथ बेहतर होगी रिषभ पंत की विकेटकीपिंग
जानिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं विराट कोहली, रकम जानकर हो जाएंगे हैरान Also Read - पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए विराट-अनुष्का, बेबी विरूष्का नहीं आई नजर
रोहित शर्मा ने पहले विराट कोहली को और फिर अनुष्का शर्मा को अनफॉलो किया. इससे ये माना जा रहा है कि रोहित-विराट के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. रोहित शर्मा विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा से तक किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहते हैं. दोनों के बीच आई रिश्ते में खटास के बाद इनके परिवार भी शामिल हो गए हैं.
वर्ल्ड कप के बाद ये तक मांग उठ चुकी है कि विराट कोहली की बजाय रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए. बता दें कि रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पांच शतक जमाए थे.