Top Recommended Stories

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित, कोहली, बुमराह समेत 7 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे पर टी20 सीरीज के मुकाबले नौ से 19 जून के बीच दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरू में खेलने हैं

Published: April 25, 2022 8:25 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित, कोहली, बुमराह समेत 7 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा सीनियर बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (Kl Rahul), विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए ब्रेक दिया जा सकता है.

Also Read:

बीसीसीआई के मुताबिक ब्रिटेन रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त आराम देने के लिए इन खिलाड़ियों के काम के वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए प्रभावी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसके तहत उन्हें दक्षिण अफ्रीका

सूत्र ने कहा, ‘‘नौ से 19 जून के बीच पांच शहरों में पांच टी20 मुकाबले होंगे. बेशक सभी खिलाड़ी सभी मैच नहीं खेलेंगे. किसी को पूर्ण आराम दिया जा सकता है और किसी को कुछ मैच खेलने पड़ सकते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन खिलाड़ियों को नियंत्रित ब्रेक नहीं दिया गया तो इनको नुकसान ही होगा. लेकिन बेशक ब्रेक के बारे में चयनकर्ता मुख्य कोच (राहुल द्रविड़) के साथ बात करके फैसला करेंगे.’’

ये देखना होगा कि हार्दिक पंड्या को आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती है या फिर उन्हें सीधे आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 8:25 PM IST