Top Recommended Stories

रोहित शर्मा भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे: कोहली के कोच राजकुमार शर्मा

वैसे तो कोहली के बाद रोहित ही भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन बीसीसीआई के सामने जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत और केएल राहुल जैसे विकल्प भी हैं। 

Published: January 30, 2022 11:31 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

Rohit Sharma Press Conference, Shikhar Dhawan, Shikhar Dhawan news, Shikhar Dhawan age, Shikhar Dhawan updates, Shikhar Dhawan records, Shikhar Dhawan batting, Rohit Sharma News, Rohit Sharma Press Conference LIVE updates, Rohit Sharma Press Conference Live streaming, Hitman Presser, India vs West Indies, India vs West Indies squads, India vs West Indies news, India vs West Indies likey XI, India vs West Indies Predicted XI, India vs West Indies 1st ODI, Ahmedabad ODI, India Predicted XI, India Likely XI, India Probable XI, Team India, Ind vs WI, Ind vs WI Squads, India vs West Indies toss, India vs West Indies pitch, India vs West Indies 1st ODI scorecard, India vs West Indies 1st ODI live streaming, Cricket News, Team India, Rohit Sharma, Rohit Sharma captain, Rohit Sharma age, Rohit Sharma records, Rohit Sharma updates
Rohit Sharma on Playing More Youngsters (IANS)

विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को लगता है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई दावेदार नहीं है। राजकुमार ने रोहित की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद है ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Also Read:

याद दिला दें कि कोहली ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में मिली टेस्ट सीरीज हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। उनके फैसले ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया क्योंकि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट में बड़े बदलाव के लिए तैयार नहीं था। इससे पहले, कोहली ने 2021 T20 विश्व कप के बाद T20I कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद उन्हें ODI कप्तान के पद से ये कहकर हटा दिया गया था कि ‘एक फॉर्मेट में एक ही कप्तान’ होना चाहिए।

इस मामले पर राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा के अलावा कोई दावेदार है क्योंकि कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है जिसकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो। इसलिए मेरा मानना है कि वो बेहतर विकल्प हैं और उन्होंने आईपीएल में शानदार कप्तानी की है और जब भी उन्हें भारतीय टीम के लिए मौका मिला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

राजकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड पर कहा कि हर कप्तान और कोच एक खास टीम चाहते हैं और चयनकर्ताओं ने उसका समर्थन किया जो होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हर कप्तान की अपनी पसंद होती है और हर कप्तान चाहता है कि उसे वो खिलाड़ी मिले जो वो चाहता है और आमतौर पर ऐसा ही होता है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक ही पेज पर हों तो ये आसान हो जाता है, अगर कप्तान और कोच किसी खास टीम को चाहते हैं, तो चयनकर्ता उन्हें वो टीम देना सही समझते हैं। ऐसा होना भी चाहिए और मुझे लगता है कि ऐसा ही होगा।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 11:31 AM IST