Top Recommended Stories

Russia-Ukraine Crisis: रूसी टेनिस खिलाड़ी ने जीता दिल, मैच के बाद अपनी ही सरकार को दिया संदेश, लिखा- NO War Please

Russia-Ukraine Crisis, रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू कर दिया है, जिससे यूक्रेन के हालात बिगड़ चुके हैं. इस बीच रूसी खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) ने युद्ध रोकने की अपील की है.

Published: February 26, 2022 8:22 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Andrey Rublev
रूसी खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने अपनी सरकार को युद्ध ना करने का संदेश दिया है.

Russia-Ukraine Crisis: रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है, जिसके भयावह परिणाम देखने को मिल रहे हैं. खेल जगत भी शांति की अपील कर रहा है, जिनमें खुद रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव (Andrey Rublev) शामिल हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आंद्रे रुबलेव ने फैंस का दिल जीत लिया.

Also Read:

आंद्रे रुबलेव ने फाइनल में बनाई जगह

आंद्रे रुबलेव (Andrey Rublev) ने दुबई में जारी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उन्होंने 5वें वरीय पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज (Hubert Hurkacz) को 3-6, 7-5, 7-6 से मात दी.

आंद्रे रुबलेव ने कैमरे पर लिखा- No War Please

24 वर्षीय रुबलेव ने सेमीफाइनल में जीत के बाद युद्ध ना करने की अपील की. रुबलेव ने टीवी ब्रॉडकास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर लिखा- No War Please.

फैंस ने बजाई तालियां

जैसे ही आंद्रे रूबलेव ने यह संदेश लिखा, वहां मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे. रुबलेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 8:22 AM IST