
SA vs ENG: फोटोग्राफर के चोटिल होने से रुका रहा मैच, फिर...
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के चलते कुछ समय के लिए मैच रोके जाने की खबरें तो हम अक्सर सुनते हैं, लेकिन क्या कभी एक फोटोग्राफर के चोटिल होने के कारण मैच को रुकते हुए देखा है. जी हां, गुरुवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेंचुरियन में शुरू हुए मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
Also Read:
पढ़ें:- रिकॉर्ड्स में अव्वल पर कमाई में विराट के सामने फिसड्डी हैं रोहित शर्मा, जानें धोनी का हाल
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को बॉक्सिंग डे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुकी थी, लेकिन मैच अभी शुरू नहीं हो पाया था.
तभी न्यूज एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर क्रिस्टियन चोटिल हो गए. वो टेस्ट मैच शुरू होने से पहले खेल के पहले की कुछ फोटो खींच रहे थे. तभी साइटस्क्रीन के सामने चलने लगे और अचानक वह बाउंड्री की रस्सी पर गिर पड़े और उनका पैर फिसलने वाले पिच कवर पर पड़ गया.
पढ़ें:- राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर अजिंक्या रहाणे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कभी…
वह गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे. उनके घुटने में चोट लगी. यह देखकर मैदान पर फील्डिंग के लिए आए खिलाड़ी तुरंत उनके पास पहुंच गए. उनका तुंरत उपचार किया गया और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया. इससे मैच कुछ मिनट देर से शुरू हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें