
सिद्धार्थ की अभद्र टिप्पणी पर साइना नेहवाल का जवाब- बेहतर शब्दों से खुद को बयां कर सकते थे
अभिनेता सिद्धार्थ ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किए साइना नेहवाल के ट्वीट पर भद्दी टिप्पणी की थी।

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की थी जिस पर अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) की भद्दी टिप्पणी को देखना अच्छा नहीं था और वो टिप्पणी के लिए ‘बेहतर शब्दों’ का इस्तेमाल कर सकते थे।
Also Read:
- इस लग्जरी क्रूज से करिये वाराणसी से डिब्रूगढ़ की 52 दिन की नदी जलयात्रा, एक सुइट 38 लाख का, रेस्टोरेंट से लेकर स्पा तक सारी सुविधाएं
- राहुल गांधी ने कहा, 21वें सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लगाते हैं, देखें ये वीडियो
- केंद्रीय मंत्रिमंडल में इसी महीने हो सकता है फेरबदल, इस वजह से लगाए जा रहे कयास
Subtle cock champion of the world… Thank God we have protectors of India.
Shame on you #Rihanna https://t.co/FpIJjl1Gxz — Siddharth (@Actor_Siddharth) January 6, 2022
सिद्धार्थ की साइना की ट्वीट पर टिप्पणी की इतनी आलोचना हो रही है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से इस अभिनेता के अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करने की मांग की।
No nation can claim itself to be safe if the security of its own PM gets compromised. I condemn, in the strongest words possible, the cowardly attack on PM Modi by anarchists.#BharatStandsWithModi #PMModi
— Saina Nehwal (@NSaina) January 5, 2022
साइना भाजपा सदस्य हैं, उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हां, मुझे नहीं पता कि उसका क्या मतलब था। मैं अभिनेता के तौर पर उसे पसंद करती थी लेकिन ये अच्छा नहीं था। वो बेहतर शब्दों से खुद को बयां कर सकता था लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है जिस पर इस तरह के शब्दों और टिप्पणियों से आप हमेशा ध्यान आकर्षित करते हैं। अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मुद्दा है तो मुझे नहीं पता कि देश में क्या सुरक्षित है।’’
महिला आयोग ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेखा शर्मा ने ‘ट्विटर इंडिया’ के स्थानीय शिकायत अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि सिद्धार्थ का ट्विटर अकाउंट तत्काल ब्लॉक किया जाए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें