
'जब उनकी कप्तानी खतरे में आती है, तो वो पद छोड़ देते हैं': विराट कोहली पर बोले संजय मांजरेकर
विराट कोहली ने शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर हैरानी जताई है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि कोहली के इतने कम समय के सभी फॉर्मेट में कप्तानी की भूमिका से हटने का फैसला चौंकाने वाला है। कोहली की अगुवाई वाली टीम पहला टेस्ट जीतने के बावजूद मेजबान दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हार गई।
Also Read:
उन्होंने कहा, “ये फैसला बहुत कम समय में एक के बाद एक आया है – सीमित ओवर फॉर्मेट की कप्तानी और फिर आईपीएल कप्तानी भी छोड़ रहा है। ये भी अप्रत्याशित था, लेकिन ये दिलचस्प है कि महत्वपूर्ण पदों के तीनों इस्तीफे इतनी जल्दी आए हैं वो भी एक दूसरे के बाद।”
मांजरेकर ने कहा, “मुझे लगता है, किसी तरह, वो खुद को कप्तान के रूप में (प्लेइंग इलेवन में) स्थाई बनाना चाहता है। और जब उसे लगता है कि उसकी कप्तानी खतरे में है, तो वो पद छोड़ देता है।”
क्रिकेटर से ब्रॉडकास्टर बने मांजरेकर ने कहा, “विराट कोहली के आस-पास का परिदृश्य बदल रहा है, जिसमें उन्हें खुद को बनने और फलने-फूलने की अनुमति दी। जब वो अनिल कुंबले कोच थे तो वो असहज था लेकिन एक बार जब रवि शास्त्री और उनका सहयोगी स्टाफ आया तो उन्होंने सहज महसूस किया। नया कोच (राहुल द्रविड़) रवि शास्त्री नहीं है। उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि उन्हें किस तरह का समर्थन मिलने वाला है।”
उन्होंने कहा, “बीसीसीआई में शासन परिवर्तन का भी इन सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं से कुछ लेना-देना है जो विराट ने की हैं। स्पष्ट रूप से, वो एक ऐसे व्यक्ति जो खुद को अपने आराम क्षेत्र से बाहर पा रहे हैं। व्यक्तिगत रूप से, उसकी बल्लेबाजी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं है। वो भी इसमें जुड़ गया है। वो इस समय एक अच्छे स्थान पर नहीं है। ये सभी भावनात्मक निर्णय हैं जिन्हें कोई भी समझ सकता है।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें