आईपीएल 2022 के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने का मौका गंवा रहे हैं सैमसन : इयान बिशप

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने अपने आठ मैचों में से छह में जीत हासिल की है और आईपीएल 2022 में अंक तालिका में शीर्ष पर है.

Published: April 27, 2022 8:36 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

आईपीएल 2022 के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने का मौका गंवा रहे हैं सैमसन : इयान बिशप
संजू सैमसन (IANS)

पूर्व विंडीज क्रिकेटर इयान बिशप (Ian Bishop) को लगता है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) मौजूदा आईपीएल 2022 में रन बनाने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने का अच्छा मौका गंवा रहे हैं.

Also Read:

पिछले कुछ सालों में सैमसन ने हर आईपीएल सीजन के पहले कुछ मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है, लेकिन वो बड़े स्कोर के साथ टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पाए हैं. नतीजतन, स्टाइलिश बल्लेबाज टीम इंडिया के अंदर और बाहर होते रहे हैं.

मंगलवार को, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2 विकेट पर 33 रन बन चुके थे, तब कप्तान सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए और ठीक-ठाक फॉर्म में दिखे और 27 रन पर आउट होने से पहले कुछ शानदार छक्के मारे, लेकिन हसरंगा की गेंद पर रिवर्स-स्वीप खेलते हुए आउट हो गए.

गौरतलब है कि हसरंगा ने पहले भी सैमसन को परेशान किया था. सैमसन ने मंगलवार को मैच से पहले छह पारियों में हसरंगा की गेंद पर सिर्फ 18 रन बनाकर और चार बार आउट हुए हैं.

बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, “संजू अच्छे फॉर्म में हैं और रन बनाने के अच्छे अवसर को बर्बाद कर रहे हैं. वहीं ऐसा करने से उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करना भी मुश्किल हो सकता है, जब जॉस बटलर स्कोर नहीं करते हैं तो अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए. मैं सालों से संजू सैमसन का प्रशंसक हूं. लेकिन वो शॉट चयन से अच्छी फॉर्म को बर्बाद कर रहे हैं.”

मौजूदा आईपीएल सीजन में सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी पारी के रूप में 27 गेंदों में 55 रन बनाए हैं, लेकिन 30 और 40 के रन को छोड़कर, उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालांकि, बिशप के विपरीत डेनियल विटोरी को नहीं लगता कि सैमसन अपने अंतरराष्ट्रीय अवसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल रहे हों.

सैमसन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर विटोरी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह टीम में उनका काम होगा. खासकर अगर वह राजस्थान को फाइनल में ले जाते हैं या जीता देते है, तो मुझे लगता है कि यह भारत के लिए एक बड़ी भूमिका निभाएंगे.”

सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने अपने आठ मैचों में से छह में जीत हासिल की है और आईपीएल 2022 में अंक तालिका में शीर्ष पर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 8:36 PM IST