Top Recommended Stories

एक साथ मिलकर खेल रहे थे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, नस्लीय भेदभाव के कारण मैच रद्द

न्यूजीलैंड की एक स्कूल टीम में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी भी खेल रहे थे. यहां मैच के दौरान विरोधी टीम ने खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां शुरू कर दीं, जिसके बाद मैच रद्द करना पड़ा.

Published: January 25, 2021 4:43 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

एक साथ मिलकर खेल रहे थे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, नस्लीय भेदभाव के कारण मैच रद्द
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी न्यूजीलैंड में एक टीम का हिस्सा बनाकर नैपियर टेक इयर की टीम के खिलाफ मैच खेल रहे थे. लेकिन 20 ओवर बाद यह मैच नस्लीय टिप्प्णियों के चलते रद्द हो गया. आरोप है कि फील्डिंग टीम ने ASA ऑकलैंड ब्ल्यू इलेवन के बल्लेबाज पर बीच मैच में नस्लीय टिप्पणियां शुरू कर दीं. मैच में अंपायरिंग कर रहे एक अंपायर ने एक खिलाड़ी को विरोधी बल्लेबाज पर नस्लीय टिप्पणियां करने के चलते उसे मैच से बाहर करने का निर्देश दिया. बाद में यह मैच रद्द करना पड़ा.

Also Read:

यह मैच गुरुवार को न्यूजीलैंड में हॉक बे के हैस्टिंग में नैपियर टेक इयर और वेस्टर्न ASA ब्ल्यू XI के बीच खेला जा रहा था. यह न्यूजीलैंड में स्कूल स्तर का एक टूर्नामेंट है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी इस घटना की पुष्टि की है कि उसे मैच में खिलाड़ियों के साथ नस्लीय भेदभाव की शिकायत मिली है. टूर्नामेंट से जुड़े आयोजक फिलहाल इस घटना की जांच में जुटे हैं.

ASA ऑकलैंड ब्ल्यू इलेवन की इस टीम में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल थे. नैपियर की इस स्कूल टीम पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर नस्लीय, होमोफोबिक और लैंगिक कॉमेंट करने का आरोप है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि वह इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से पहले इस संबंध में और जानकारी मिलने का इंतजार करेगा.

हालांकि हॉक बे क्रिकेट असोसिएशन के सीईओ क्रैग फाइंडले (Craig Findlay) ने हॉक बे टुडे को बताया कि यह मैच गलतफहमी के वजह से रद्द हुआ है. उन्होंने कहा कि हॉक बे क्रिकेट असोसिएशन को इस घटना की जानकारी है और वह इस पर तय नियमों के अनुसार कार्रवाई कर रहा है लेकिन अभी वह इस पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 4:43 PM IST