Top Recommended Stories

ICC महिला T20 रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज बनीं शेफाली वर्मा; चौथे स्थान पर खिसकी स्मृति मंधाना

भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार है।

Published: January 25, 2022 3:08 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

ICC महिला T20 रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज बनीं शेफाली वर्मा; चौथे स्थान पर खिसकी स्मृति मंधाना
शेफाली वर्मा (BCCI)

भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार है। वहीं शेफाली की जोड़ीदार स्मृति मंधाना 716 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर आ गई हैं। शेफाली की रेटिंग 759 है जबकि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 744 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है और कप्तान मेग लेनिंग तीसरे स्थान पर हैं।

Also Read:

ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें पायदान पर हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55.25 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चामरी अटापट्टू छह स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इंग्लैंड की डेनी वाट तीन पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 70 रन की पारी खेली थी। आस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा 29 स्थान की लंबी छलांग के साथ 28वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने एडीलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 91 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने 170 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की।

गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद सारा ग्लेन का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल तीसरे स्थान पर हैं।

भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की मेगन शुट को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। आलराउंडर की सूची में भी अधिक बदलाव नहीं हुआ है। सोफी डिवाइन और नताली स्किवर पहले दो स्थान पर बरकरार हैं।

दीप्ति शर्मा एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान की निदा डार और थाईलैंड की नताया बूचेथाम भी दो-दो स्थान के फायदे से क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी चार स्थान गिरकर शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 3:08 PM IST